ब्रेकिंग:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह और प्रमुख बसुमती घणाता ने विभिन्न कार्यक्रमों में की शिरकत।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

रिपोर्ट:-पंकज भट्ट घनसाली

घनसाली:- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज जहां पूरे प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर रंगारंग संस्कृतिक कार्यक्रम हुए हैं
वहीं घनसाली विधानसभा में भी आज तमाम स्थानों पर संस्कृति कार्यक्रम, मैराथन दौड़, वृक्षारोपण कार्यक्रमों का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह और ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता ने इन तमाम जगहों पर कार्यक्रमों में शिरकत की।
विधायक शक्ति लाल और ब्लाक प्रमुख बसुमती घणाता ने सर्वप्रथम ग्राम पंचायत सिल्यारा में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में शिरकत की।
उसके बाद अजय भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज चमियाला में कार्यक्रम का शुभारंभ किया और इस वर्ष 10वीं 12वीं की परीक्षा में सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरित किए।
वहीं भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा मैराथन दौड़ में शिरकत करते हुए विधायक और ब्लाक प्रमुख ने इस कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज का छात्र कल का भविष्य है।
विधायक शक्ति लाल ने अजय भट्ट सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के छात्र अभिषेक सेमवाल को पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने पर बधाई दी और क्षेत्र के लिए गर्व की बात कही।
इसके उपरांत विधायक शक्ति लाल शाह ने घनसाली मे एक दौड़ देश के नाम  मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

देखिये वीडियो

विधायक शक्ति लाल शाह ने युवाओं से कहा ये दौड़ देश के नाम है जिसमें काफी युवाओं ने उत्साह से इस मैराथन में भाग लिया है। जिसमें अधिकांश युवा ऐसे हैं जो भारतीय सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं।
मेरा संकल्प एक दौड़ देश के नाम का आयोजन में भाजयुमो के विधानसभा प्रभारी अनिल चौहान, मंडल अध्यक्ष कुलदीप रावत, अजीत नेगी, अमरेंद्र बिष्ट, सोकिन भंडारी, अनूप बिष्ट, राजेश मिश्रवाण, जिला उपाध्यक्ष अनंद बिष्ट, बीजेपी के मंडल अध्यक्ष रामकुमार कठैत, महिला मोर्चा महामंत्री आरती रतूड़ी, वाप्कोस लिमिटेड घनसाली के अधिसाशी अभियंता आदि इस इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे एवं अपना सहयोग किया।