भिलंगना:- गांव की सरकार का शपथ ग्रहण समारोह, 59 ग्राम प्रधानों ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ।
टिहरी गढ़वाल/ घनसाली:- प्रदेश के सबसे बड़े विकासखंड भिलंगना में आज नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। खंड विकास अधिकारी विपिन सिंह ने कुल 186 ग्राम पंचायतों में से 59 ग्राम प्रधानों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों ने एक स्वर में कहा कि वे अपने-अपने गांवों को आदर्श ग्राम बनाने की दिशा में कार्य करेंगे।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम में मौजूद खंड विकास अधिकारी विपिन सिंह ने नव-निर्वाचित प्रधानों को ईमानदारी और निष्ठा के साथ जनसेवा करने का आह्वान किया। प्रधानों ने भी जनता से किए गए वायदों को पूरा करने तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, सड़क, स्वच्छता, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के लिए रोजगार सृजन जैसे क्षेत्रों में काम करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि जिन पंचायतों में वार्ड सदस्य पूरे नहीं बन पाए हैं, वहां उप-निर्वाचन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि शेष पंचायतों में प्रधान और वार्ड सदस्य पदभार संभालने के बाद विकास कार्यों की रफ्तार और तेज होगी।
इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी विपिन सिंह ने जानकारी दी कि आज 59 प्रधानों को शपथ दिलाई गई है, जबकि शेष 127 प्रधान भी बहुत जल्द शपथ लेकर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक औपचारिकताओं के पूर्ण होते ही सभी पंचायत प्रतिनिधि विकास कार्यों को गति देंगे।
वहीं सम्पूर्ण जनपद में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम में 417 ग्राम प्रधानों एवं 1932 ग्राम पंचायत सदस्यों ने प्रतिभाग किया तथा शपथ ग्रहण की।
इस अवसर पर सभी ग्राम प्रधानों और सदस्यों को पंचायत राज व्यवस्था को सशक्त बनाने तथा जनहित में पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करने का संकल्प दिलाया गया।