राशन कार्ड बनाने के मानकों का सख्ती से हो पालन, सभी दस्तावेजों को उपलब्ध कराने पर ही जारी हो राशन कार्ड:- रेखा आर्या
देहरादून: देहरादून में फर्जी दस्तावेजों के जरिए आयुष्मान और राशन कार्ड बनाने के खुलासे से खाद्य विभाग हरकत में है। रविवार को खाद्यमंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि राशन कार्ड बनाने में सभी मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। यदि किसी स्तर पर लापरवाही की बात सामने आएगी तो दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंत्री रेखा आर्या ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यदि आवश्यकता महसूस हुई तो ‘पात्र को हां और अपात्र का ना’ अभियान को दोबारा चलाया जा सकता है।
मालूम हो कि इस अभियान के तहत पिछली बार करीब एक लाख राशन कार्ड निरस्त किए गए थे। उन्होंने कहा कि फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ लेना गलत है। ऐसा किसी सूरत में नहीं होना चाहिए। सभी अधिकारियों को शुरू से ही सख्त निर्देश हैं कि अंत्योदय, एनएफएसएस और राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के लिए तय मानकों का अक्षरश पालन किया जाए।
मालूम हो कि अंत्योदय के लिए प्रतिमाह चार हजार रुपये, एनएफएसएस के लिए मासिक आय 15 हजार से कम आय होनी चाहिए। जबकि राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के कार्ड के लिए सालाना पांच लाख रुपये से कम आमदनी होनी चाहिए।
प्रदेश में फर्जी दस्तावेजों के जरिए सरकारी लाभ लेने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि राशन कार्ड बनाने में प्रत्येक मानक का शतप्रतिशत पालन किया जाए। यदि किसी स्तर पर लापरवाही की बात सामने आई तो दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा:- रेखा आर्या, खाद्य मंत्री