ब्रेकिंग:-UKSSSC द्वारा आयोजित LT लिखित परीक्षा सम्पन्न, 44302 अभ्यार्थी हुए शामिल।

उत्तराखंड देहरादून ब्रेकिंग न्यूज

देहरादून:- उत्तराखंड में कल रविवार को सहायक अध्यापक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन कराया गया। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा दो पालियों में इस परीक्षा को आयोजित किया गया। परीक्षा के दौरान कोविड-19 संक्रमण के संबंधित प्रोटोकॉल का पूरी तरह से अनुपालन भी कराया गया।
प्रदेश में सहायक अध्यापक पद के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन करवा दिया गया है। कुल 1431 पदों के लिए हुई इस परीक्षा को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा सफलतापूर्वक करवाया गया है। इस परीक्षा को आयोग ने 2 पालियों में संपन्न करवाया। इस परीक्षा में कुल 51,160 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिसमें से 50 हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए, जबकि 44,302 अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा को दिया है।
यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में आयोजित की गई। जिसमें पहली पारी में 95 परीक्षा केंद्रों पर और दूसरी पाली में 93 परीक्षा केंद्रों पर लिखित परीक्षा हुई। इस परीक्षा को कुल 14 विषयों के पदों के लिए आयोजित किया गया था।