National Games:- घनसाली पहुंचने पर हुआ 38वें राष्ट्रीय खेलों की तेजस्विनी एवं मौली का भव्य स्वागत।

उत्तराखंड खेल घनसाली टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- आज दिनांक 14-01-2025 को उत्तराखंड में आयोजित हो रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों की मशाल एवं शुभंकर के घनसाली पहुंचने पर खेलप्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया।

राष्ट्रीय खेलों की मशाल ‘तेजस्विनी’ तथा शुभंकर ‘मौली’ का रुद्रप्रयाग जनपद से टिहरी में पहुंचने पर सबसे पहले चिरबिटिया में जिला युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवाड़ी एवं भिलंगना के खेल प्रशिक्षक जसपाल मियां तथा जयवीर रौथाण ने स्वागत किया।

तत्पश्चात पुराने बस अड्डे घनसाली में सभी उपस्थित खेलप्रेमियों द्वारा मशाल और शुभंकर का गर्मजोशी से स्वागत किया गया और पुराने बस अड्डे से होते हुए मुख्य बाजार से स्टेट बैंक तक भव्य जूलूस निकाला गया‌।

इस अवसर पर ब्लॉक खेल समन्वयक उपेन्द्र मैठाणी ने कहा कि देवभूमि को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलना सभी प्रदेशवासियों एवं खेलप्रेमियों के लिए गौरव की बात है और घनसाली में इन खेलों की मशाल एवं शुभंकर का स्वागत करना अत्यंत हर्ष का अनुभव है।
बाजार में जुलूस के दौरान खेल मशाल एवं शुभंकर के साथ लोगों ने खूब फोटो खिंचवाई।

इस अवसर पर गोपेश्वर अंथवाल,शैलेंद्र गैरोला,रामचंद्र शाह,मनोज रमोला,सुरेन्द्र शाह,दिव्या राणा,विजयराम रतूड़ी, मदनमोहन बसलियाल, शक्ति सिंह कंडवाल,लोकेन्द्र,ज्योति,सानिया सहित युवा कल्याण विभाग के अनेकों लोग मौजूद रहे।