घनसाली/जखन्याली:- भिलंगना विकासखंड में पट्टी नैलचामी के ग्राम पंचायत जखन्याली में पूरे ग्रामीणों ने अपने भूमीया देवता श्री गरू माणिकनाथ के मंदिर में हर वर्ष की भांति भी इस बार हर छ: माह में किए जाने वाले रोट (कड़ाह) का आयोजन किया गया है। जिसमें ग्राम पंचायत के कई भक्तजन शामिल हुए थे।
पौराणिक परम्परा के अनुसार क्षेत्र व ग्राम पंचायत की खुशहाली और हर छः माह में होने वाली फसल की अच्छी पैदावार के लिए एक वर्ष में दो बार ग्रामीणों के द्वारा अपने ग्राम पंचायत के मध्य में स्थित श्री गुरु माणिकनाथ के मंदिर में ग्रामीणों के द्वारा सोमवार को पूजा अर्चना कर देवता को भोग लगाने के लिए रोट व प्रसाद बना कर भोग बनाया जाता है। जिसे ग्रामीण रोट(कड़ाह) काटना भी कहते है। इस आयोजन को करने के लिए मंदिर समिति के लोग एक सप्ताह पूर्व पूरे गांव में पमलेट लगा कर लोगो को सूचना देते है। जिस के बाद एक निश्चित तिथि पर यह आयोजन किया जाता है। देवता की पूजा अर्चना के बाद भोग के रूप में लोगो को घरों के लिए रोट प्रसाद दिया जाता है। यह परम्परा पीढ़ियों से चली आ रही है । जिसे आज भी ग्रामीणों ने कायम रखा हुआ है। इस मौके पर माणिक नाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह परमार, देवता के पशवा जय पाल सिंह मिंया, उत्तम सिंह मियां, पुजारी दुर्गा प्रसाद चमोली, हेमवती पेटवाल, राजेन्द्र मिंया, धर्म सिंह भंडारी, भगवती प्रसाद,देवी प्रसाद, सीएम नौटियाल, प्रताप सिंह गहरवार, किशन सिंह, रूकम सिंह,गजेन्द्र पाल , नागेन्द्र दत्त,रमेश चंद्र, गोविंद सिंह,नवीन पाल,अंकित गहरवार,भागवत प्रसाद, सीएम थपलियाल,शुखपाल सिंह परमार,शंकर सिंह, जितेंद्र पाल, दिगपाल सिंह,आलोक, मकान लाल,भूमिलाल, कई लोग मौजूद रहें।
देखिये वीडियो