सावधान:- साइबर ठगों का नया पैंतरा, जीजा बनकर ठग लिए युवती से 50 हजार रुपये।

उत्तराखंड ब्रेकिंग न्यूज रुद्रप्रयाग

रुद्रप्रयागः– रुद्रप्रयाग जिले की एक युवती से साइबर ठग द्वारा 50 हजार रुपये ठगने की घटना सामने आई है। हालांकि, युवती की शिकायत पर रुद्रप्रयाग साइबर सेल संबंधित बैंक से संपर्क कर महिला को उसकी धनराशि वापस दिलाने में सफल रही।
जानकारी के मुताबिक रुद्रप्रयाग की एक युवती अपनी पढ़ाई के सिलसिले में पौड़ी में रह रही है। इस दौरान सोमवार को उसे एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले शख्स ने बताया कि वह युवती का जीजा बोल रहा है और उसके खाते में कुछ रुपये भेज रहा है। इसके बाद युवती को मोबाइल में एक ओटीपी आया और युवती ने वो ओटीपी अज्ञात शख्स को बता दिया। इसके बाद युवती के खाते से 3 ट्रांजेक्शन में 50 हजार रुपये ट्रांसफर हो गए।
इसके बाद युवती ने सूझबूझ का परिचय देते हुए तुरंत साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत की। इस दौरान रुद्रप्रयाग से संबंधित होने पर शिकायत रुद्रप्रयाग साइबर सेल को मिली। साइबर सेल के आरक्षी राकेश रावत ने इस संबंध में युवती से बात की और फोन-पे के गेटवे से ऑनलाइन जानकारी ली। गनीमत रही कि रुपये फोन-पे के वॉलेट में ट्रांसफर हुए थे। इस संबंध में संबंधित बैंक से भी ऑनलाइन जानकारी जुटाई गई।
रुद्रप्रयाग पुलिस साइबर सेल की तुरंत कार्रवाई से फोन-पे वॉलेट में गए युवती के रुपये वापस मिल गए। पुलिस ने बताया कि युवती के खाते में उसकी कॉलेज फीस थी। रुद्रप्रयाग पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि रुद्रप्रयाग पुलिस की सक्रियता से युवती के रुपये वापस आ गए। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि आज के समय में साइबर ठग काफी एडवांस हो चुके हैं। साइबर अपराधों से बचाव का तरीका यही है कि सतर्क रहें, जागरूक रहें और किसी के भी प्रलोभन या झांसे में बिल्कुल भी न आएं।