नई टिहरी:- लोकसभा चुनाव की मतगणना के दौरान यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए पुलिस प्रशासन भी तैयारियों में जुट गया है। चार जून को नई टिहरी आईटीआई परिसर में लोकसभा चुनाव की मतगणना होनी है। मतगणना के दौरान नई टिहरी बौराड़ी मार्ग पर रूट डायवर्ट रहेगा।
नई टिहरी हनुमान चौक से आगे बौराड़ी मार्ग पर वाहनों का आवागमन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
एसएसपी नवनीत सिंह ने बताया कि चार जून को सुबह छह बजे से नई टिहरी-बौराड़ी मार्ग पर मतगणना समाप्त होने तक रूट डायवर्ट रहेगा।
एसएसपी ने बताया कि चंबा की तरफ से आने वाले और बौराड़ी की तरफ जाने वाले सभी वाहन हनुमान चौक से केंद्रीय विद्यालय कृष्णा चौक होकर बौराड़ी जाएंगे।
बौराड़ी से चंबा जाने वाले सभी वाहन कृष्णा चौक केंद्रीय विद्यालय होते हुए हनुमान चौक से चंबा जाएंगे। जेल तिराहा बैरियर से आईटीआई के बीच किसी भी वाहन को आने-जाने नहीं दिया जाएगा।
सभी वाहनों की पार्किंग बौराड़ी बस अड्डा और जिला चिकित्सालय बौराड़ी की पार्किंग में की जाएगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।