ब्रेकिंग:- घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह एवं भाजपा अनु मोर्चा के जिलाध्यक्ष रहे ओमप्रकाश भुजवान को प्रदेश कार्यकारिणी में दी गयी बड़ी जिम्मेदारी।

उत्तराखंड टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली/टिहरी:- प्रदेशभर में संगठनों के पदाधिकारियों के दायित्वों का बंटवारा कर चुकी भाजपा ने जहां प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकारिणी का गठन कर दिया है वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में बीजेपी अनुसूचित मोर्चा की कार्यकारिणी का भी गठन हो गया है।
वहीं टिहरी जनपद से सिर्फ दो लोगों को प्रदेश कार्यकारिणी में स्थान मिला है जिसमें घनसाली विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूसरी बार बीजेपी विधायक शक्तिलाल शाह को अनु मोर्चा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि अनु मोर्चा टिहरी के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवान को गढ़वाल सह संयोजक बनाया गया है।
आपको बता दें घनसाली विधायक शक्तिलाल शाह को इससे पहले भाजपा द्वारा पर्यावरण संरक्षण संबंधी समिति का सभापति का अहम पद भी दिया गया है।
वहीं बहुत कम समय में अपने कार्यशैली व हुनर एवं जज्बे से युवाओं के दिलों में बसने वाले एवं बीजेपी की रीति नीति को भलीभांति समझने वाले ओमप्रकाश भुजवान वह पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने इतने कम समय में बीजेपी द्वारा दिए गए कई दायित्वों पर अपना कार्य सफलतापूर्वक निर्वाहन किया है। जिससे वह लगातार बीजेपी में अपनी गहरी पैठ बनाते जा रहे है और पार्टी द्वारा दिये गए दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे है।
आपको बता दें कि ओमप्रकाश भुजवान टिहरी जनपद के विकासखंड जाखणीधार के ढुंगमंदार क्षेत्र के मूल निवासी है एवं विगत कई वर्षों से घनसाली में निवासरत है। वहीं ओमप्रकाश भुजवान की पत्नी सुनीता भुजवान वर्तमान में मंदार क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य भी है।
वहीं ओमप्रकाश भुजवान की कार्यशैली एवं कुशलता की बात की जाय तो उनके द्वारा 2022 में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अनु मोर्चा के जिलाध्यक्ष के रूप में जनपद की 5 विधानसभा में पार्टी प्रत्याशियों की जीत में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
वहीं युवा चेहरा ओमप्रकाश भुजवान को प्रदेश कार्यकारिणी में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिलने से टिहरी सहित ढुंगमंदार एवं घनसाली के युवाओं एवं भाजपा के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है।