बड़ी खबर:- घनसाली के नैलचामी में बादल फटने से नैलचामी गाड़ अपने उफान पर, प्रशासन की टीम घटनास्थल के लिए रवाना।

उत्तराखंड जन समस्या टिहरी गढ़वाल ब्रेकिंग न्यूज

घनसाली:- टिहरी जिले के घनसाली में बादल फटने की घटना सामने आ रही है। बादल फटने की घटना घनसाली से करीब 20 किमी दूर नैलचामी में हुई है। इस आपदा में वैसे तो अभीतक किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है, लेकिन खेतों और सिंचाई नहर और कई पुलिया तबाह हुई हैं।
आपको बता दें कि उत्तराखंड में मॉनसूनी बारिश का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। टिहरी जिले के घनसाली में बुधवार तड़के 6 बजे बादल फटने की घटना सामने आई है। बादल फटने से उफान पर आए बरसाती गदेरों ने नैलचामी में भारी तबाही मचाई है। बादल फटने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
जानकारी के मुताबिक नैलचामी में सुबह 6 बजे बादल फटने की घटना हुई। पानी के साथ आए सैलाब ने सिंचाई नहरें, खेती और फसलों के साथ कई पुलों को तबाह कर दिया। जिस जगह पर बादल फटा है, वो स्थान घनसाली से करीब 20 किलोमीटर दूर है।
वहीं नैलचामी में बादल फटने की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। अभीतक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।